मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी की दो बोगियां हुई बेपटरी, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी की दो बोगियां हुई बेपटरी, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में तेल टैंकर मालगाड़ी की दो बोगियां अचानक डिरेल हो गयी है। जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस दौरान बोगी के चक्के भी अलग हो गये। मालगाड़ी के डिरेल होते ही लोको पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए पहले ट्रेन को रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।


जिसके बाद इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गयी। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल मालगाड़ी के डब्बों को हटाया जा रहा है। यह हादसा मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत के पास रविवार की देर शाम में हुई। 


तेल से भरी टैंकर आखिर कैसे बेपटरी हो गयी इसका पता अब तक नहीं चल सका है। अधिकारियों की माने तो डीपीसीएल से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। इस हादसे में मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गई। टैंकर खाली था जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बचा। वही लोको पायलट ने भी इस दौरान सूझबूझ से काम लिया।