मुजफ्फरपुर में ICR की परीक्षा में लापरवाही को लेकर भारी बवाल, गुस्साए छात्रों ने किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर में ICR की परीक्षा में लापरवाही को लेकर भारी बवाल, गुस्साए छात्रों ने किया सड़क जाम

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक ऑनलाइन सेंटर पर ICR की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। गुस्सा छात्रों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए दादर-बैरिया मार्ग को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


दरअसल, दादर स्थित मुजफ्फरपुर डिजिटल परीक्षा केंद्र पर रविवार को ICR के PG और पीएचडी की परीक्षा होने वाली थी। सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे। सुबह 10 बजे से परीक्षा का समय तय था लेकिन निर्धारित समय खत्म होने के बाद भी परीक्षा शुरू नहीं हो सकी थी। परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई थी, जिससे परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।


नाराज छात्रों ने दादर-बैरिया रोड को घंटों जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। सड़क जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग घई। हंगामें की सूचना पर नगर डीएसपी राघव दयाल और SDM पूर्वी ज्ञान प्रकाश पहुंचे और गुस्साए छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया।