MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना इलाके की है. जहां पेट्रोल पंप के एक कर्मी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. अपराधी उससे 6 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कर्मी 5 लाख रुपये कैश लेकर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उससे रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस आसपास पीड़ित कर्मी से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. मामले की जांच चल रही है.