1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Mar 2020 02:21:23 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में बढ़ते अपराध का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक्सिस बैंक के ब्रांच में गार्ड को गोली मारकर 20 लाख रुपये लूट लिए हैं. अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
देखिये वीडियो :
वारदात मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना इलाके की है. जहां NH 57 के बगल में मैठी एक्सिस बैंक से 20 लाख रुपये की लूट हुई है. बताया जा रहा है कि अचानक हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में धावा बोला और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली गार्ड को लगी है. लुटेरे 20 लाख रुपये लूट कर फरार हुए हैं. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
गोली लगने के कारण गार्ड की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए SKMCH में रेफर किया गया है. वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मौके पर पहुंचे ASP अनिमेश कुमार ने बताया कि बैंक में कैश का मिलान हो रहा है. मिलान होने के बाद ही लूट की रकम का पता चल पायेगा. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.