मुजफ्फरपुर जेल में 126 बंदी कर रहे हैं छठ महापर्व, जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराई पूजन सामग्री

मुजफ्फरपुर जेल में 126 बंदी कर रहे हैं छठ महापर्व, जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराई पूजन सामग्री

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 62 पुरुष और 64 महिलाओं समेत कुल 126 बंदी कर रहे हैं। छठ महापर्व जिसमें दो मुस्लिम धर्म के भी बंदी शामिल है। जो इस लोक आस्था का महापर्व छठ को कर रहे हैं। छठ पूजा करने के लिए सभी व्रती बंदियों को जेल प्रशासन के तरफ से पूजा सामग्री के साथ-साथ पूजा करने के लिए नए-नए कपड़े भी दिए गए हैं। जेल के अंदर ही छठ घाट बनाया गया देश पर तरह-तरह की आकृतियां बनाई गई है।


लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर हर साल जेल प्रशासन बंदियों को पूजा पाठ करने की सभी सामग्री उपलब्ध कराती है और पूरे विधि विधान के साथ छठ व्रती बंदी अपना पूजा पाठ करते हैं। पूरे मामले पर पूछे जाने पर जेल अधीक्षक बृजेश मेहता ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जेल प्रशासन के तरफ से सभी मुकम्मल व्यवस्थाओं के साथ-साथ छठ पूजा कर रहे बंदियों के बीच पूजन सामग्री के साथ-साथ पूजा पाठ करने के लिए कपड़ा भी मुहैया कराया गया है।


 छठ घाट से लेकर व्रत कर रहे बंदियों को रहने के लिए पूजा पाठ के दौरान विशेष व्यवस्था की गई है ताकि पूजा पाठ बिल्कुल नियमानुसार शुद्ध तरीके से हो और जो मनोकामना लेकर सभी अपना-अपना पूजा कर रहे हैं उनकी सभी मन्नते पूरी हो किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है। साथ ही सभी जगह पर जेल प्रशासन के पदाधिकारी और जेल पुलिस की टीम प्रतिनिधि की गई है ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो छठ घाट को विशेष तरीके से सजाया गया जिस पर विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं के साथ-साथ पूजा में उपयोग होने वाला फल के कलाकृति बनाई गई जो अपने आप में छठ घाट को अद्भुत बना दिया है कुल मिलाकर खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 126 बंदी इस बार लोक आस्था का महापर्व छठ कर रहे हैं।