MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनपुर-ढेमहा के पास की है।
मृतक की पहचान कांटी के रामपुर निवासी 60 वर्षीय राधे सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में डीएसपी पश्चिम अभिषेक आनंद ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग को गोली लगने की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों ने घायल राधे सिंह में अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन किया जाएगा और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।