मुजफ्फरपुर में बॉयलर ब्लास्ट मामला : फैक्ट्री मालिक समेत 6 पर FIR दर्ज, पीएम और सीएम ने दिये थे जांच के आदेश

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Dec 2021 09:58:55 AM IST

मुजफ्फरपुर में बॉयलर ब्लास्ट मामला : फैक्ट्री मालिक समेत 6 पर FIR दर्ज, पीएम और सीएम ने दिये थे जांच के आदेश

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर स्थित बेला में नूडल्स बनाने की एक निजी फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ब्लास्ट मामले में फैक्ट्री के मालिक समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. वहां काम कर रहे मजदूरों ने आरोप लगाया था कि बॉयलर की सफाई नहीं होने पर विस्फोट हुआ था. 


बता दें कि इस विस्फोट में सात मजदूरों की मौत हो गई थी. इनमें से पांच के शव की पहचान हुई है. 2 अन्य मजदूरों के शव की पहचान करने में प्रशासन जुटा है. आधादर्जन घायल मजदूर अभी SKMCH में भर्ती हैं. तीन पीड़ित परिवारों को आज मुआवजा मिलेगा. दो पीड़ित परिवार को कल देर रात SDO ने चेक दे दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल ही 4-4 लाख सहायता राशि देने का एलान कर दिया था. 


हादसे के बारे में वहां कार्यरत एक मजदूर ने बताया कि साल भर से बॉयलर गड़बड़ था फिर भी चौबीस घंटे फैक्ट्री में लगातार काम चल रहा था. जब से नाइट ड्यूटी शुरू हुआ तब से ही इसे ठीक करने की बात कही जा रही थी. एक साल से मेंटेनेंस के लिए कहा जा रहा था. लगातर चौबीस घंटे काम होने की वजह से यह हादसा हुआ. जिस मजदूर ने यह बात बताया वह इसी नूडल्स फैक्ट्री में काम करता है. रविवार को उसका विकली ऑफ था इसलिए वह फैक्ट्री नहीं गया था. उनके पिता भी इसी फैक्ट्री में काम करते हैं. 


मुजफ्फरपुर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख जताया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर संवेदना जताते हुए सहायता राशि देने का ऐलान किया था. साथ ही घटना के जांच के आदेश भी दिए थे. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी फैक्ट्री का निरीक्षण करने गये थे. उन्होंने मामले की जांच और कार्रवाई की बात कही है.