मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट : फैक्ट्री मालिक फरार, गिरफ्तारी के लिए सिटी SP के नेतृत्व में SIT का गठन

मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट : फैक्ट्री मालिक फरार, गिरफ्तारी के लिए सिटी SP के नेतृत्व में SIT का गठन

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट में अब तक पुलिस के हाथ खाली ही है. फैक्ट्री मालिक समेत जिन 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी वह सभी आरोपी फरार हो गये हैं. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए सिटी SP के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. नूडल्स फैक्ट्री में हुए बॉयलर ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई थी.


पुलिस ने नूडल्स फैक्ट्री से कंप्यूटर हार्ड डिस्क जब्त की. हार्ड डिस्क से पुलिस बॉयलर विस्फोट के समय फैक्ट्री में मौजूद मजदूर, ऑपरेटर और अन्य लोगों की जानकारी जुटाना चाहती है.


उधर, फैक्ट्री मालिक विकास मोदी के आवास और संबंधियों के ठिकाने पर भी पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आए. दूसरी ओर, उप श्रम आयुक्त ने फैक्ट्री पर नोटिस चस्पां कर डायरेक्टर को मुआवजा भुगतान को लेकर एक सप्ताह में पक्ष रखने को कहा है.


FIR दर्ज होने के बाद SSP जयंत कांत ने फैक्ट्री मालिक विकास मोदी की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया. पुलिस टीम विकास मोदी, श्वेता मोदी, उदय शंकर, राहुल कुमार व दिग्विजय समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.