MUZAFFARPUR: बिहार में क्राइम की घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. आए दिन रेप, हत्या की ख़बरें लगातार आती हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां एक लड़की की सिर कटी लाश मिली है.
लड़की का सिर कटा शव मिलने से मौके पर सनसनी मच गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद आरोपी ने लड़की का बुरी तरीके के कत्ल कर दिया.
घटना हत्था ओपी के मुन्नी गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद किया है. हत्या किसने और क्यों की फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.