म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम के साथ हुई हाथापाई, सिंगर ने कराई विधायक के बेटे पर केस दर्ज

म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम के साथ हुई हाथापाई, सिंगर ने कराई विधायक के बेटे पर केस दर्ज

DESK: सोनू निगम बीती रात मुंबई के एक म्यूजिक इवेंट में शामिल हुए थे। जहां उनके साथ सेल्फी लेने के लिए धक्का-मुक्की की गई है। जिसके बाद सोनू निगम ने चेंबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। 


दरअसल, सोनू निगम मुबंई के चेंबूर इलाके में चेंबूर फेस्टिवल में फिनाले में शामिल हुए थे। सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे तभी का मामला है। इस मारपीट का आरोप उद्धव गुट के विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे पर लगा है। बताया जा रहा है कि पहले विधायक के बेटे ने सोनू निगम के मैनेजर सायरा संग के साथ बदतमीजी करी, जिसके बाद सानू निगम स्टेज से उतर रहे थें तो पहले विधायक के बेटे ने सोनू निगम के बॉडीगार्ड को धक्का दिया उसके बाद उसने सिंगर को भी धक्का मारा। आरोपी का नाम स्वप्निल फटरपेकर बताया जा रहा था। 


इस मामले को लेकर डीसीपी हेमराजसिंह राजपूत का कहना है, “लाइव कॉन्सर्ट के बाद सोनू निगम लाइव कॉन्सर्ट के बाद मंच से नीचे आ रहे थे उसी दौरान एक शख्स ने उन्हें पकड़ लिया। जिसकी सिंगर ने आपत्ति जताई तो उसने  सोनू निगम और उनके दो साथियों  को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। इस दौरान उन दो लोगों में से एक को चोटें आईं। आरोपी विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटा स्वप्निल फटेरपेकर है।


वहीं, इस मामले के बारे में सानू निगम ने कहा कि, मैं कंसर्ट के बाद स्टेज से नीचे आ रहा था तभी एक लड़के ने मुझे पकड़ लिया।जब मुझे बचाने के लिए हरि और रब्बानी आए तो उसने उनको धक्का दे दिया, मैं सीढ़ियों से नीचे गिर गया। मैंने इसकी शिकायत दर्ज कराई ताकि लोग जबरदस्ती सेल्फी लेने और हाथापाई करने की कोशिश ना करे। 


बता दें कि, कॉन्सर्ट के आयोजक की तरफ से ट्वीट कर सोनू निगम से माफी मांगी गई है। आयोजक ने ट्वीट कर लिखा कि, "सोनू निगम स्वस्थ हैं. ऑर्गेनाइजेशन की टीम की ओर से हमने ऑफिशियली सोनू सर और उनकी टीम से अप्रिय घटना के लिए माफी मांगी है. प्लीज किसी भी बेसलेस अफवाहों और मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने वालों पर विश्वास न करें."