1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Mon, 14 Sep 2020 04:23:18 PM IST
- फ़ोटो
BHAGLPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने चैलेंज करते हुए मर्डर की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है.
मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कुम्हार गली की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक 28 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान वार्ड संख्या एक के रहने वाले धीरेंद्र कुमार सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रेमजीत कुमार के रूप में हुई है.
अपराधियों ने युवक के सिर में 2 गोलियां मारी, जिससे युवक गिर गया. आनन-फानन में आसपास के लोग उसे सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन जुट गई है.