भागलपुर में कुख्यात के रिश्तेदार को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

भागलपुर में कुख्यात के रिश्तेदार को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां लॉकडाउन के दौरान पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियों ने घर में घुसकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 

मामला जिले के गोपालपुर थाना इलाके के लतरा गांव की है. जहां अपराधियों ने कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदार राजधार यादव को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला, जिसमें मौके पर ही राजधार यादव की मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराघी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस के साथ अधिकारी भी पहुंचे हैं. वहीं मामले की जांच की जा रही है. मृतक के डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.