आरा में 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आरा में 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में बैठने के विवाद को लेकर एक 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

मामला नारायणपुर थाना इलाके के बनौली गांव की है. बताया जा रहा है कि बनौली गांव में दो गोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान आगे बैठने को लेकर विवाद हो गया. 

जिसके बाद कुछ अपराधियों ने एक 19 साल के युवक को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं हत्या के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है.