ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी आए दिन पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला जिले के तरारी थाना इलाके के तरारी बाजार की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी है.
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से मौके से हथियार चमकाते हुए मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. आक्रोशित लोग हंगामा कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गुस्साए लोगों को शांत कराने में जुटी है.