पुलिस ने होटल में की छापेमारी, फ्रिज से निकली शराब की बोतलें, होटल सील

पुलिस ने होटल में की छापेमारी, फ्रिज से निकली शराब की बोतलें, होटल सील

MUNGER :  बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी होने के बावजूद भी कई जिलों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है. इन दिनों लगातार कई जिलों में शराब की बरामदगी हो रही है. ताजा मामला मुंगेर जिले का है, जहां पुलिस ने होटल में छापेमारी की है. होटल में रखे फ्रिज से शराब की बोतलें मिली है. पुलिस ने शराब जब्त कर कार्रवाई शुरू कर है. 


मामला मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना इलाके की है, जहां पुलिस ने एक बड़े होटल में छापेमारी की है. होटल में रखे फ्रिज से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है. इस मामले में इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि मोकबिरा चायं टोला में एक होटल के अंदर फ्रिज में शराब, कोल्डड्रिंक, अंडा और मिनरल रखा हुआ था. जिसके बाद शराब सहित सभी सामान को बरामद कर होटल को सील कर दिया.


थानाध्यक्ष ने बताया कि होटल मालिक अजित कुमार उर्फ गौतम होटल की आड़ में शराब का कारोबार कर रहा था. होटल में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये TV भी लगाया गया था. पुलिस ने होटल सील कर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होटल मालिक पर अवैध शराब का भंडारण करने, बेचने का आरोप गठित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.