MUNGER : मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सोना-चांदी के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4.5 किलो चांदी और 50 ग्राम सोना सहित 25 हजार रुपया बरामद किया है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुंगेर के SDPO नंदजी प्रसाद ने बताया कि मुंगेर SP मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर छापेमारी कर DIU की टीम और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में 5 ज्वेलर भी शामिल हैं.
SDPO ने बताया कि 4 मार्च की रात मुंगेर सदर अस्पताल के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक के घर भीषण चोरी हुई थी . इस दौरान चोरों ने उनके घर से 10 लाख के जेवर और 50 हज़ार रुपए की चोरी की थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी और पुलिस ने इसी के आधार पर गुलज़ार पोखर से मो राजा को गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसके बाद राजा की निशानदेही पर 5 ज्वेलर सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किए गए ज्वेलर ने चोरों से चोरी की जेवर खरीदी थी. पकड़े गए चोर ने बताया कि ये ज्वेलर उनसे चोरी के जेवर की खरीद का काम करते थे. गिरफ्तार ज्वेलर के पास से पुलिस ने चोरी का चांदी बरामद किया है.