MUNGER: सूबे में पूरी तरह से शराबबंदी है, इसके बावजूद आए दिन शराबबंदी का मजाक बनाया जा रहा है. हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ ही साथ शराब के नशे में टल्ली लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
ताजा मामला जिले के बरियारपुर इलाके की है, जहां परिया पंचायत की मुखिया सरिता देवी के पति दूलो मंडल को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि मुखिया जी के पति ने अपनी पत्नी के सरकारी कार्यालय से ही शराब की तस्करी कर रहे थे. बरियारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखिया पति बरियारपुर के महादेवा हटिया बाजार स्थित मुखिया के कार्यालय से ही शराब की सप्लाई करते थे.
मुखिया कार्यालय से शराब बेचे जाने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया पति दूलो मंडल को 144 बोटल विदेशी शराब और 105 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.