MUNGER: जिले के कोठवा गांव में प्रसाद खाने से 250 लोग बीमार हो गये। जिसके बाद गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का इलाज शुरू किया। जिनकी तबीयत ज्यादा खराब थी उन्हें धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां लोगों का इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रसाद के सैंपल को जांच के लिए भेजा है। फिलहाल चिकित्सक इसे फूड प्वायजनिंग का मामला बता रहे हैं। हालांकि जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की बात कही जा रही है। बीमार लोगों में ज्यादात्तर बच्चे शामिल हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को कोठवा गांव के रहने वाले महेश कोड़ा के घर पर पूजा का आयोजित की गयी थी। जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। पूजा समाप्त होने के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद खाने के दो घंटे बाद लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया। देखते ही देखते 250 लोगों को इस तरह की परेशानी होने लगी। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गयी।
रात होने और किसी तरह का साधन नहीं होने की वजह से धरहरा अस्पताल जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए पहले गांव के ही चिकित्सक से इलाज कराया गया। एक साथ इतनी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने की सूचना के बाद स्वास्थ्यकर्मियों और तीन एम्बुलेंस को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. एनके मेहता गांव में पहुंचे। जहां प्रसाद खाने से बीमार लोगों का इलाज शुरू किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. एनके मेहता ने बताया कि मामला फूड प्वायजनिंग का लग रहा है। प्रसाद के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा। वही ग्रामीणों ने बताया कि प्रसाद खाने के कुछ घंटे बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई जिसके कई घंटों बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम के आने के बाद लोगों का इलाज शुरू किया गया।