MUNGER : प्रेम-प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला मुंगेर जिले से सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी भाभी के साथ अफेयर के कारण अपनी पत्नी और बच्चे को लावारिस की तरह छोड़ दिया. इसी बात से नाराज पीड़ित पत्नी ने आरोपी पति को बीच सड़क पर धुनाई कर दी. इस दौरान रोड पर काफी लोग एकत्रित हो गए, जो पति-पत्नी को समझाने लगे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पत्नी अपने पति की पिटाई करती हुई दिख रही है.
मामला मुंगेर का है. जहां बुधवार को व्यस्त किला परिसर में उस समय लोगों की भीड़ लग गयी जब बीच सड़क पर ही एक पत्नी ने अपने पति की पिटाई शुरू कर दी. मामला पति पत्नी के बीच चल रहे मेंटेनेंस केस का है. पति को बीच सड़क पर पीटते हुए पत्नी ने कहा कि उसकी शादी 18 साल पहले मुंगेर के न्यारामनागर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी के कांतपुर इलाके में हुई थी. लेकिन उसका पति अपनी भाभी के साथ संबंध में है जिस कारण से अक्सरसके साथ मारपीट करता है.
लगातार पति द्वारा मारपीट करने और तलाक लेने का दवाब बनाने से नाराज़ महिला ने किला परिसर में SDM कार्यालय के सामने अपने पति को पीटना शुरू कर दिया. हद तो यह कि बगल से पुलिस गाडी गुज़री, अधिकारी गुज़रे मगर किसी ने इस मामले में हस्तक्षेप करना उचित नहीं समझा. बीच सड़क पत्नी के हाथों पिट रहे पति ने कहा कि उनके बीच पारिवारिक विवाद है. इस मामले का केस कोर्ट में चल रहा है. वहीं उसकी पत्नी ममता उसके साथ रहने के लिए तैयार नहीं है.
पीड़ित पत्नी का आरोप है कि आरोपी पति का उसके भाभी के साथ नजायज संबंध है. उसके पति ने सारी प्रॉपर्टी भाभी और उसकी बेटी के नाम कर दी है. आरोपी पति ने अपने बच्चों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा है. उसने अपने ही संतानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. पीड़िता का कहना है कि पति के छोड़ने के बाद वह अकेले ही जैसे-तसे कर 3 बच्चों को पाल रही है.