मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद

मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद

DESK: हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है। पटेल चौक के पास एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के पटेल चौक के पास सुभाष शर्मा अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री चला रहे हैं। खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ सुभाष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। 


पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग मशीन, तीन बड़ा वेश मशीन, दो पीस छोटा बेस मशीन, इलेक्ट्रॉनिक शान मशीन, इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन, शराब की बोतले सहित कई सामान बरामद किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।