मुंगेर में लूटपाट करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 बाइक के साथ 4 लुटेरों को पकड़ा

मुंगेर में लूटपाट करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 बाइक के साथ 4 लुटेरों को पकड़ा

MUNGER :  बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर बिहार पुलिस बदमाशों के ऊपर नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मुंगेर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सड़क पर लूटपाट करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिला पुलिस ने 4 4 लुटेरों को 2 बाइक के साथ अरेस्ट किया है.


मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके में बीते 17 नवंबर को एक दम्पति से रास्ट्रीय उच्च पथ 80 पर स्कूटी सवार तीन लुटेरों ने पिस्टल दिखा कर पल्सर बाइक, पर्स और मोबाइल लूटा था. जिसके बाद विशेष दल का घटना कर लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया. वहीं उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल और एक अन्य बाइक को बरामद किया गया. 


ASP नन्दजी प्रसाद ने कहा कि जितने भी लूटपाट करने वाले गिरोह हैं, उनपर जल्द ही कार्रवाई करते हुए खुलासा किया जाएगा. वहीं आम लोगों से भी किसी तरह की जानकारी देने के लिए पुलिस का नम्बर सार्वजनिक कर दिया गया है.