PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार नकेल कस रही है. मुंगेर में डीआईजी मनु महाराज खुद एक्शन में हैं. हथियार तस्करों के अंदर मनु महाराज से इनदिनों काफी खौफ है. इसी कड़ी में पुलिस को एक सफलता भी हाथ लगी है. पुलिस ने दो स्मग्लरों को पिस्टल और रायफल के साथ दबोचा है.
पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रामनगर थाना के इलाकों में हथियारों की काफी समग्लिंग की जा रही है. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को समग्लिंग के तीन देसी कट्टा और एक रायफल के साथ दबोचा. अपराधियों के अंदर अब मनु महाराज के कारण हड़कंप मचा हुआ है.
गिरफ्तार स्मग्लरों की पहचान आकाश तांती और विशाल तांती के रूप में की गई है. डीआईजी ने बताया कि अपराधियों ने बताया कि तस्करी के लिए उन्हें काफी मोती रकम दी जाती है. पुलिस इनके पूरी गैंग के बारे में पूछताछ कर रही है.