मुंगेर में एक व्यक्ति की हत्या, घर में मचा कोहराम, छानबीन में जुटी पुलिस

मुंगेर में एक व्यक्ति की हत्या, घर में मचा कोहराम, छानबीन में जुटी पुलिस

MUNGER :  बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. मुंगेर ज़िले के आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र में भू माफियाओं,अवैध शराब कारोबारियों, अवैध हथियार विक्रेताओं एवं अन्य गैरकानूनी धंधे चलाने वाले अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में आए दिन पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ अपराधी कोई न कोई आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. एक बार फिर से अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है.


मामला मुंगेर जिले के जमालपुर थाना इलाके की है, जहां दौलतपुर शिव मंदिर के निकट बेखौफ अपराधियों ने मजदूर के 15 वर्षीय पुत्र की निर्मम हत्या कर  शव को बहियार में ठिकाने लगा दिया. रविवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने बहियार में पड़े शव को देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त किया. 


मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मनोज तांती का पुत्र देवराज के रूप में हुई. बेटे के गम में मां का रो-रोकर हाल बुरा था. स्थानीय सूत्रों की माने तो मनोज तांती के पैतृक जमीन के ऊपर भू माफियाओं  की निगाहें थी. फिलहाल आदर्श थाना जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


मुंगेर पुलिस ने संदेह के आधार पर 4 युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिसमें किशन कुमार, गोलू कुमार, अमन कुमार और शुभम कुमार शामिल हैं.