मुंगेर में एक शख्स ने बाजार में की फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार जब्त

1st Bihar Published by: Saif Ali Updated Fri, 25 Dec 2020 08:37:28 PM IST

मुंगेर में एक शख्स ने बाजार में की फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार जब्त

- फ़ोटो

MUNGER :  जिले के कासिम बाजार थाना इलाके में एक शख्स ने बाजार में फायरिंग की. गोलीबारी से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को हथियार के साथ दबोच लिया और उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मुंगेर पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है.


घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना इलाके की है, जहां अंबे चौक पर शुक्रवार को अपराधिक गिरोह ने फायरिंग की, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गोलीबारी कर भाग रहे एक अपराधी को वहां के स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने आरोपी युवक को हथियार के साथ पुलिस को सौंप दिया. 


गिरफ्तार युवक की पहचान किशन कुमार के रूप में की गई है, जो कल्लूबाड़ा इलाका का रहने वाला बताया जा रहा है. मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह डिल्लो ने बताया कि मुन्ना कुमार और उसका भाई ब्रह्मदेव कुमार टेंट और डीजे का कारोबार करता है, जिसके यहां कुछ युवक काम  करते थे, जिनका पैसा उसके पास बकाया था. लेकिन पैसा मांगने पर जब नहीं दिया गया तो कल्लूवाड़ा निवासी किशन कुमार अपने साथियों के साथ अंबे चौक स्थित उसके घर पर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी.