बिहार : महाष्टमी के दिन दर्दनाक हादसा, 3 बच्चे गंगा नदी में डूबे

बिहार : महाष्टमी के दिन दर्दनाक हादसा, 3 बच्चे गंगा नदी में डूबे

MUNGER : दशहरे की धूम के बीच मुंगेर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गंगा नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। मुंगेर से आई खबर के मुताबिक गंगा नदी में नहाने उतरे 7 बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गए। चार बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया लेकिन तीन बच्चे नदी की तेज धारा में डूब गए हैं। 


यह हादसा मुफस्सिल थाना इलाके के तो मय तौफिर घाट पर हुआ है। हादसे के बारे में मिली पहली जानकारी के मुताबिक गंगा नदी में नहाने के लिए उतरे 7 बच्चे अचानक से नदी के तेज भंवर में फंस गए। जब बच्चे डूबने लगे तो उन्होंने चीख-पुकार शुरू कर दी। नदी के किनारे नहा रहे दूसरे ग्रामीणों ने छलांग लगाई और डूबते हुए 4 बच्चों को निकाल लिया लेकिन इसी बीच तीन बच्चे भंवर में फंसकर डूब गए। गंगा नदी में डूबने से जिन तीन बच्चों की मौत हुई है उनका नाम आदित्य कुमार, प्रेम कुमार और राकेश कुमार है यह तीनों मय सिकंदरपुर के रहने वाले हैं।


घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है। त्यौहार के बीच माहौल गमगीन हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सदर अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं हालांकि गोताखोरों के जरिए अब तक बच्चों की डेड बॉडी नहीं निकाली जा सकी है।