MUNGER : जिले के कासिम बाजार थाना इलाके से एक घटना सामने आई है, जहां एक चोर कॉलेज से लौट रही छात्रा का मोबाइल लेकर भाग गया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसवाला लड़की के चिल्लाने के बावजूद भी चोर को पकड़ने की कोशिश नहीं किया.
इस घटना के बाद लड़की ने जब शोर मचाया तो वहां मौजूद एक लड़के ने चोर को दौड़कर पकड़ लिया. फिर वहां लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई और उन्होंने चोर की जमकर पिटाई कर दी. पीड़िता ने बताया कि वह मोबाइल फोन पर अपनी बहन से बात करती हुई जा रही थी. इसी दौरान चोर ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और दौड़ लगा दी. अपने हाथ से मोबाइल लेकर भागते हुए चोर को पकड़ने के लिए छात्रा भी पीछे दौड़ी और शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने चोर को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी.
इस मामले ने छात्रा ने आगे कहा कि जब चोर उसका मोबाइल लेकर भाग रहा था, तब वहां पर पुलिस का जवान मौजूद था. छात्रा ने जवान से मदद करने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस का जवान सिर्फ देखता रहा. उसने चोर को पकड़ने की कोशिश नहीं की. अगर लोगों ने मदद ना की होती तो उसका मोबाइल वापस नहीं मिलता ना ही चोर पकड़ा जाता.