मुंगेर में BJP नेता मोदी का अपहरण, विरोध में सड़क पर उतरे लोग

मुंगेर में BJP नेता मोदी का अपहरण, विरोध में सड़क पर उतरे लोग

MUNGER : दिल्ली से लेकर पटना तक मोदी के राज के बीच बिहार के मुंगेर में बीजेपी के मोदी का अपहरण हो गया है. मुंगेर बीजेपी के नेता संजय मोदी को अपहर्ताओं ने अगवा कर लिया. अपहरण के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगो ने काफी देर तक NH को जाम रखा.


बीजेपी के प्रखंड महामंत्री का अपहरण
मुंगेर के बरियारपुर निवासी संजय कुमार को आज ही अपराधियों ने अगवा कर लिया है. संजय मोदी प्रखंड बीजेपी के महामंत्री हैं. उनके पिता ने बरियारपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी में बेटे के अपहरण की जानकारी दी है. बरियारपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू की है.


लोगों का आक्रोश भड़का
उधर अपहरण की इस घटना के खिलाफ लोगो का आक्रोश भड़क उठा है. स्थानीय लोगों ने घोरघट के पास NH-80 को जाम कर दिया है. देर शाम तक लोग सड़क पर ही बैठे थे और दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लगी हुआ थी. लोग संजय मोदी की रिहाई के लिए पुलिस से तत्काल एक्शन में आने की मांग कर रहे हैं.


पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
उधर बरियारपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को शक है कि अपहरण में उस व्यक्ति की भी संलिप्तता है. उससे पूछताछ की जा रही है लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. वैसे बरियारपुर पुलिस ने मामले को जल्द ही सुलझा लेने का दावा किया है.