मुंगेर में मंदिर के बाहर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों पर तलवार से हमला, 1 की मौत, 7 की हालत गंभीर

मुंगेर में मंदिर के बाहर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों पर तलवार से हमला, 1 की मौत, 7 की हालत गंभीर

MUNGER: जिले में गुरुवार की रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है. गुरुवार की देर रात मुंगेर के नयरामनगर थाना इलाके के जंगली गांव में सो रहे बाढ़ पीड़ितों पर अपराधियों ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बताया जाता है कि नयाराम नगर थाना इलाके के जंगली काली स्थान के पास बाढ़ पीड़ित सो रहे थे, तभी गुरुवार की देर रात लगभग हथियार बंद अपराधियों ने तलवार से सभी पर हमला कर दिया. अपराधियों के इस अप्रत्याशित हमले से बाद पीडितों के बीच भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग खड़े हुए. 


सभी घायल लोग मुफस्सिल थाना इलाके के मय तोफिर गांव के निवासी हैं. मुफस्सिल थाना इलाके में बाढ़ आ जाने के बाद ये लोग जंगली काली स्थान पर शरण लिए हुए थे.