मुंगेर में अपराधियों ने ITC कर्मी को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

मुंगेर में अपराधियों ने ITC कर्मी को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

MUNGER : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है मुंगेर से जहां अपराधियों ने ITC के एक कर्मचारी को गोली मार दी. ITC कर्मी नाईट शिफ्ट में ड्यूटी करने जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां शंकर पुर काला पत्थर के पास अपराधियों ने ITC कर्मी को गोली मार दी. गोली लगने के कारण स्टाफ बुरी तरह जख्मी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी व्यक्ति की पहचान शंकर पुर के रहने वाले अमरेश कुमार (40) के रूप में की गई है. घायल अमरेश कुमार आईटीसी में ऑपरेटर पद पर कार्यरत है. जख्मी अमरेश कुमार ने बताया कि वह नाईट शिफ्ट में ड्यूटी करने जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया. 


वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल व्यक्ति से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. जिसमें से एक गोली उसके जांघ में लगी है. इलाज के लिए जख्मी कर्मचारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.