MUNGER : बड़ी खबर मुंगेर के कासिम बाजार थाना इलाके के मोकबिरा चयां टोला की है, जहां शुक्रवार की रात दो पक्षों में भूमि विवाद में जमकर फायरिंग हुई. जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में एक पक्ष से जयजयराम साह, उनका बेटा कुंदन साह और दूसरे पक्ष से 18 साल का सागर बिंद शामिल है. करीब 2 घंटे तक चली गोलीबारी के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में आर्मी के 1 जवान चंदन साह को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद चयां टोला में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. जबकि वहां के ग्रामीण दहशत में है.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि 12 वर्ष पूर्व ओम प्रकाश सहनी ने 12 कट्ठा 3 धूर जमीन खरीदी थी. उस जमीन पर कब्जा को लेकर रामा बिंद ने ओमप्रकाश से पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी थी. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी. इसी विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया और तीन लोगों जान चली गयी.
इसी जमीन के विवाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर भी दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी और तनाव का माहौल बन गया था।.इसके बाद रात आठ बजे दोनों पक्ष के बीच अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. इसमें 26 वर्षीय कुंदन साह गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि गोलीबारी के दौरान घटनास्थल पर ही 18 वर्षीय सागर बिंद और 55 वर्षीय जयजय राम साह की मौत हो गई.