MUNGER : मुंगेर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए गोलीकांड के बाद सियासी हलचल और तेज हो गई है. काफी हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने जांच टीम का गठन कर मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि गोलीकांड में जिस लड़के की मौत हुई है उसके परिजन अब मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं.
मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई जांच टीम पर भरोसा नहीं है और वो चाहते हैं कि मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई के हाथों में दी जाए. उन्होंने पूरे मामले का जिम्मेदार एसपी लिपि सिंह को ठहराया है.
गौरतलब है कि मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में कई राउंड गोलियां चली थी और उस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी. मौत के बाद लोगों के गुस्से ने काफी आक्रामक रूप ले लिया था. हालांकि चुनाव आयोग द्वारा एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को हटाने के आदेश देने के बाद माहौल कुछ शांतिपूर्ण हुआ और तुरंत वहां नए एसपी और डीएम को बागडोर थमाई गई. इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने मामले की तह तक जाने के लिए जांच टीम का भी गठन किया जो मामले की जांच में जुटी हुई है.