अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Oct 2024 10:22:16 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: STF और DIO की टीम ने मुंगेर पुलिस के साथ मिलकर कासिम बाजार थाना इलाके में अवैध हथियारों के कारोबार का खुलासा किया है। अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में चार हथियार तस्कर दबोचे गये हैं उनके पास से 11 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया है। जिसे फिनिसिंग के लिए भेजने की तैयारी थी।
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने इस बात की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर बजरंग बली चौक स्थित एक शीतल पेय पदार्थ के गोदाम में हथियार की खरीद-बिक्री की सूचना मिली। जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम जब गोदाम के समीप पहुंची तो दो व्यक्ति एक सफेद बोरा लेकर गोदाम में घूसता दिखा। पुलिस उसका पीछा करते हुए गोदाम में पहुंची जहां दो धंधेबाजों को पकड़ा गया। जब बोरे के बारे में पूछा गया तो दोनों अनभिज्ञता जाहिर करने लगे।
जिसके बाद गोदाम में तलाशी ली गयी। जहां रखे पेप्सी के कार्टून के पीछे से एक बोरा बरामद किया गया। जब उसे खोला गया तो उसमें बैरल सहित 5 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी संजय कुमार शर्मा व उसके चचेरे भाई अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि पुरानीगंज निवासी सोनु अग्रवाल ने उसे हथियार बेचने के लिए दिया है। उसके घर में अभी भी हथियार है। पुलिस ने सोनू अग्रवाल को उसके घर से गिरफ्तार किया और जब घर की तलाशी ली तो बाथरूम से प्लास्टिक का थैला बरामद हुआ।
जिसमें बैरल सहित 6 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद रखा हुआ था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। सोनू ने पुलिस को बताया कि पुरानीगंज निवासी अपने मित्र जितेंद्र पंडित के साथ मिलकर वह हथियार तस्करी करता है। पुलिस जितेंद्र पंडित को भी उसके घर से गिरफ्तार किया। इस मामले में कासिम बाजार थाना में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर चारों हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि हथियार कारोबार का पूरा चैन काम कर रहा है। हथियार बनाने से लेकर उसके बिक्री तक के लिए अलग-अलग व्यक्ति इस चैन में शामिल है। बरामद हथियार को किसी कारीगर के पास भेजकर उसकी फिनिसिंग देने की तैयारी थी। जिसके बाद हथियार को बेचे जाने की योजना थी लेकिन धंधेबाजों को मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया।