MUNGER : तीसरी लहर की आशंका के बीच बिहार में एक बार फिर से करोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. संक्रमण का यह ताजा मामला मुंगेर जिले से सामने आया है. आपको बता दें कि साल 2020 में जब बिहार के अंदर पहली लहर की शुरुआत हुई थी तो मुंगेर में ही सबसे पहले संक्रमित पाए गए थे.
मुंगेर में बड़ी तादाद में कोरोना वायरस मिलने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी. अब एक बार फिर मुंगेर में एक साथ 11 संक्रमितों की पहचान की गई है. यह खबर सामने आने के बाद मुंगेर के अंदर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है.
खबर है कि मरीजों में BMP के जवान, महिला और बच्चे शामिल हैं. यह जानकारी सिविल सर्जन ने दी है. सर्जन ने लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील की है. मुंगेर में पिछले दो दिन से कोरोना जांच में जो मामले सामने आये उनमें एक-दो संक्रमित मिल रहे थे. पर आज अचानक ग्राफ बढ़ने से डर बढ़ गया है. तीसरी लहर की आहट के बीच यह आंकड़ा डराने वाला है.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान छह जिलों में 10 नये कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. सर्वाधिक चार नये संक्रमित पटना जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा वैशाली जिले में दो, गया जिले में एक, मुंगेर जिले में एक, बेगूसराय जिले में एक और शेखपुरा जिले में एक नये संक्रमित शामिल हैं.