क्रूज ड्रग्स पार्टी केस : शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को आज मिल सकती है बेल, NCB नहीं मांगेगी कस्टडी

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस : शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को आज मिल सकती है बेल, NCB नहीं मांगेगी कस्टडी

DESK : क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को आज जमानत मिल सकती है. उनके वकील सतीश मानशिंदे मुंबई के सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दायर करेंगे. उनकी एक दिन की NCB कस्टडी भी आज ही खत्म हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, NCB उनकी जमानत का विरोध नहीं करने वाली है. 


इधर आर्यन के साथ गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा की एक दिन की NCB कस्टडी भी आज समाप्त हो रही है. अदालत में पेशी से पहले NCB की टीम तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने कहा है कि वह कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की हिरासत की मांग नहीं करेगी. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को जब आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा तो उनके वकील जमानत की अर्जी लगाएंगे. माना जा रहा है कि NCB आर्यन को केस की शुरूआती जांच तक न्यायिक हिरासत में रखने की मांग कर सकती है. हालांकि, अदालत इसे मानेगी इस पर संदेह है. 


जानकारी हो कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में एक क्रूज पर शनिवार को छापेमारी की थी जिसके बाद 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था. आरोप है कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी. इनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आर्यन एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में हैं. जांच एजेंसी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.