मुख्यमंत्री का जनता दरबार शुरू, फरियादियों की शिकायत सुन रहे सीएम नीतीश, देखिये LIVE

मुख्यमंत्री का जनता दरबार शुरू, फरियादियों की शिकायत सुन रहे सीएम नीतीश, देखिये LIVE

PATNA : 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं. बिहार के विभिन्न जिलों से आये लोग सीएम के सामने अपनी शिकायत रख रहे हैं. 




सीएम आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों की शिकायत सुन रहे हैं.


बता दें कि सीएम नीतीश संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में जनता दरबार में समस्याओं को सुन रहे हैं. इस दौरान वे लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश अधिकारियों को देते हैं. बता दें कि सीएम के जनता दरबार के दौरान संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी भी दरबार में मौजूद रहेंगे.


गौरतलब हो कि जनता दरबार में आने के लिए आवेदक को पहले से ही आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी है. रजिस्‍ट्रेशन के बाद अप्‍वाइंटमेंट मिलने पर ही जनता दरबार में आना है. मुख्‍यमंत्री सुबह 10 बजे से लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. माना जा रहा है कि सीएम अगले चार से पांच घंटे यहाँ लोगों की शिकायत सुनेंगे.