बदमाश मुखिया ने की बलात्कार की कोशिश, 50 हजार में थाने को खरीदा

बदमाश मुखिया ने की बलात्कार की कोशिश, 50 हजार में थाने को खरीदा

DESK : देश में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़खानी और हत्याओं की घटना बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. एक बदमाश मुखिया ने घर में घुसकर महिला के साथ रेप की कोशिश की और फिर बाद में 50 हजार रुपये देकर थाने में मामला को सेट कर दिया.


मुखिया ने की बलात्कार की कोशिश
इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. थाने के सेटलमेंट के बाद कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी मुखिया ने पहले तो महिला के साथ कुकर्म करने की कोशिश की और फिर बाद में महिला को 50 हजार रुपये में बेच देने की धमकी भी दी. सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जि‍ले की है. पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस पहुंच कर पुलिस कप्तान से कार्रवाई की मांग की है. 


महिला ने एसपी से लगाई गुहार
यह सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर ज‍िले में मझगवां थाने के एक गांव की रहने वाली महिला अपने घर में थी. इस दौरान मुखिया भारत सिंह उसके घर मे घुस आया और जबरदस्ती करने लगा. तभी महिला का ससुर आ गया तो मुखिया भारत सिंह ने महिला और उसके ससुर की पिटाई कर दी.


मुखिया ने 50 हजार में सेट किया मामला
पीड़ित महिला मझगवां थाने शिकायत करने गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. महिला की ओर से शिकायत की सूचना मिलते ही बदमाश मुखिया फिर महिला के घर आ धमका और उसने कहा कि पुलिस थाने में मामला को दबाने के लिए मेरा 50 हजार रुपये खर्चा हुआ है, मेरा रुपया दो, वर्ना तुम्हें 50 हजार रुपये में बेच दूंगा. इस बात से घबराकर पीड़ित महिला ने एसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है. एसपी का कहना है कि मामले की जांच कर उच‍ित कार्रवाई की जाएगी.