नालंदा में मुखिया के बेटे की सड़क हादसे में मौत, अस्थावां के नुआंव में पसरा मातम

नालंदा में मुखिया के बेटे की सड़क हादसे में मौत, अस्थावां के नुआंव में पसरा मातम

NALANDA : अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है । नालंदा में सड़क हादसे में मुखिया के बेटे की मौत हो गयी जबकि दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी है।


नुआवां पंचायत केमुखिया मनोज कुमार के इकलौते पुत्र अभिषेक भारती की सड़क हादसे में मौत हो गयी। युवक अस्थावां के नुआव गांव से बाइक पर सवार पटना जा रहा था । इसी दौरान वह छड़ लदी ट्रक की चपेट में आ गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।


वहीं दूसरी घटना भागनबिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब के समीप घटी है । जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया । मृतक की पहचान बीएन पहाड़ी गांव निवासी रामाश्रय रविदास के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में की गई है । जबकि घायल राजेश रविदास है । दोनों अपने गांव से मजदूरी करने साइकिल से शहर की ओर आ रहा था । इसी बीच यह घटना घटी ।