ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

'मुझे विश्वास है, आप जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेकर संसद में आएंगे',PM मोदी ने खगड़िया प्रत्याशी राजेश वर्मा को लिखा पत्र

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 May 2024 06:11:33 PM IST

'मुझे विश्वास है, आप जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेकर संसद में आएंगे',PM मोदी ने खगड़िया प्रत्याशी राजेश वर्मा को लिखा पत्र

- फ़ोटो

KHAGARIA: खगड़िया से एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि एनडीए के उम्मीदवार के रूप में मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है। आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं।


पीएम मोदी ने आगे लिखा कि श्री राजेश वर्मा जी, आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में आपको अपने संसदीय क्षेत्र खगड़िया के लोगों से असीम प्यार मिला है। आपने युवावस्था से ही जनता के हितों के लिए कार्य करने का मन बनाया, जो कि सराहनीय है। यह आपका लोकसभा के लिए पहला चुनावी अभियान है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के उपरांत आपने नगर निगम स्तर से राजनीति में आपका प्रवेश आपको जमीनी हकीकत से अवगत कराता है। मुझे विश्वास है कि आप खगड़िया के लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। आपका उत्साह एवं साहस सदन को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा।


एनडीए के विभिन्न सदस्य दल हमारी विविधतापूर्ण लोकतांत्रिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। एनडीए के हर सदस्य की जीत मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे।


इस पत्र के माध्यम से आपके संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से मैं विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव पांच-छह दशकों के कांग्रेस के शासन काल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुर्गों ने जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है। पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है। देश के लिए अभी हमें बहुत कुछ करना है, और यह चुनाव लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के हमारे मिशन को पूरा करने की दिशा में निर्णायक सिद्ध होंगे।


एनडीए को मिलने वाला हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला मत है। चुनाव के पहले दो चरणों के उत्साहजनक रुझान बताते हैं कि भारत की जनता इस चुनाव में हमारे इस विजन को समर्थन देने का मन बनाकर आगे बढ़ रही है।


इसके अलावा, मैं आपसे कांग्रेस पार्टी और उसके इंडी अलायंस के विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण उद्देश्यों के विरुद्ध मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह करता हूं। उनका इरादा एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना है, भले ही धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। वे लोगों की मेहनत की कमाई को छीनकर अपने वोटबैंक को देने पर तुले हुए हैं। कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे 'विरासत कर' जैसे खतरनाक विचारों का समर्थन करेंगे। इन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना ही होगा।


मैं जानता हूं कि गर्मी के कारण सभी को समस्या होती है लेकिन यह चुनाव राष्ट्र के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र आग्रह है कि गर्मी बढ़‌ने से पहले ही सुबह जल्दी मतदान करें। यह आवश्यक है कि हमारे कार्यकर्ता लोगों को घरों से बाहर निकलने और बड़ी संख्या में मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। हर बूथ की जीत चुनाव में सफलता तय करती है। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से मेरा यह भी अनुरोध है कि अपना और अपने साथियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।


एनडीए के उम्मीदवार के रूप में मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है। आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं। मोदी की गारंटी है कि 24x7 for 2047 आपका नरेन्द्र मोदी, ये हैं मोदी की गारंटी, फिर एक बार,मोदी सरकार


वही पीएम मोदी का पत्र मिलने के बाद चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के खगड़िया प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भेजा गया आत्मीय संदेश प्राप्त हुआ.. नि:संदेह इस संदेश से मेरे आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति को बल मिला है.. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भेजे गए स्नेह और विश्वास से भरे इस संदेश के लिए मैं इनका आभार व्यक्त करता हूँ.. आदरणीय प्रधानमंत्री जी! अब तक एनडीए प्रत्याशी के रूप में खगड़िया की देवतुल्य जनता ने जिस स्नेह व सम्मान के साथ आशीर्वाद प्रदान किया है, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि खगड़िया की जनता आपके '400 पार' के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संकल्पित है.. साथ ही यहाँ के अभिभावक, माताएँ- बहनें और युवासाथी यहाँ की सीट को एनडीए के खाते से विजयी बनाते हुए आपको एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते हुए देखने के लिए लालायित है..