1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Mar 2020 07:01:32 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना पुलिस के जवान मुकेश कुमार की हत्या करने वाले अपराधी राजकमल को पुलिस ने फिर से धर दबोचा है। मुचकुंद गिरोह के शातिर गुर्गे राजकमल को इलाज के लिए 15 दिन पहले एनएमसीएच ले जाया गया था जहां से वह भाग निकला था। फरार होने के 15 दिनों बाद भी पुलिस राजकमल को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी लेकिन वह फेसबुक पर लाइव आकर अपना जन्मदिन मनाते नजर आया था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पटना पुलिस के जवान मुकेश कुमार की हत्या राजकमल ने मुचकुंद और उज्जवल के साथ मिलकर कर दी थी। 3 दिसंबर 2018 को सिपाही मुकेश नौबतपुर के चेचौल गांव में मुचकुंद और उसके गुर्गों को गिरफ्तार करने गया था जहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
बाद में पुलिस ने राजकमल को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन नाबालिग होने की वजह से उसे बाल सुधार गृह में रखा गया था। 15 दिन पहले तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया जहां इलाज का पर्चा कटाया जाने के दौरान वह पुलिस की गिरफ्त से निकल भागा। मुकेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुचकुंद को पुलिस एनकाउंटर में पहले ही मार चुकी है।
राजकमल को पुलिस ने नौबतपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक राजकमल अब बालिग हो चुका है और उसे जेल में रखा जाएगा। राजकमल और उसके एक अन्य सहयोगी चीकू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पटना पुलिस से बेखौफ राजकमल ने पिछले दिनों अपने साथियों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था। फेसबुक लाइव के जरिए अपने बर्थडे का वीडियो भी शेयर किया जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।