PATNA CITY: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना सिटी का दौरा कर चौक शिकारपुर स्थित जंगली प्रसाद लेन पहुंचे। जहाँ उन्होंने ने मृतक सुनील कुमार और मस्तु वर्मा के पीड़ित परिवार से मिले। वही दोनों की मौत पर दुख जताया। साथ ही परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।
इस मौके पर पप्पू यादव ने बताया कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, खास कर पटना सिटी इन दिनों माफिया और अपराधियों का चारागाह बना हुआ है। पटना सिटी में आये दिन बर्चस्व में हत्या और व्यवसाइयों से लूट की घटनाएं लगातार हो रही है, साथ ही मुखिया की हत्या और नरसंहार भी हो रहा है।
पप्पू यादव ने कहा कि इन घटनाओं में ज्यादातर सत्ताधारी नेता की संलिप्तता है जिसके कारण आए दिन आपराधिक घटनाये होती है लेकिन सरकार का इस विषय पर कोई ध्यान नही दे रही है। आज सुनील और मस्तु की हत्या हुई है तो कल किसी और की हो सकती है। घर से निकलने वाले व्यवसायी और आम लोगों के परिवार यह सोचते है कि कोई अप्रिय घटना न हो। पप्पू यादव ने सरकार से मांग किया कि इस घटना में शामिल बड़ी मछली को सामने लाये और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।