ओवैसी ने संसद में लगाया 'जय फिलिस्तीन' का नारा, लोकसभा में असदुद्दीन के शपथ लेते ही मच गया हंगामा

ओवैसी ने संसद में लगाया 'जय फिलिस्तीन' का नारा, लोकसभा में असदुद्दीन के शपथ लेते ही मच गया हंगामा

DESK: लोकसभा के सत्र में मंगलवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद के तौर पर शपथ ली। लोकसभा में शपथ के बाद ओवैसी जय फिलिस्तीन का नारा लगाने लगे। जिसके बाद संसद में हंगामा मच गया। बीजेपी के सांसद ओवैसी के इस नारे को रिकॉर्ड से हटाने की मांग करने लगे। 


बता दें कि 24 जून से 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण चल रहा है। सदन के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की उपस्थिति में सांसदों ने शपथ लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अभी तक 350 से अधिक सांसदों ने शपथ ले ली है। आज मंगलवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद के तौर पर सदन में शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने ऐसा नारा लगाया कि संसद में हंगामा मच गया।


 शपथ लेने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने जय भीम..जय नीम..जय तेलंगाना के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाने लगे। उसके तकबीर अल्लाह हूं अकबर कहकर वहां से नीचे उतर गये। 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाकर ओवैसी ने विवाद पैदा कर दिया। जय फिलिस्तीन का नारा लगाते ही संसद में बीजेपी सांसद हंगामा करने लगे और विरोध जताने लगे। वे असदुद्दीन के इस नारे को रिकॉर्डॉ से हटाने की मांग करने लगे। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के सांसद हैं। इस सीट से वो लगातार पांचवीं बार जीते हैं। बीजेपी की माधवी लता को 3 लाख 38 हजार 87 वोट से हराया था।