MOTIHARI : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया है. रेड मारने गई पुलिस की टीम को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है. कई पुलिसवालों को चोटें आई हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं.
वारदात मोतिहारी जिले के पीपराकोठी थाना इलाके की है. जहां पंडितपुर के मठिया पकड़िया गांव में पुलिस टीम के ऊपर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पीपराकोठी थाना की टीम मर्डर के आरोपी पूर्व वार्ड सदस्य नन्दू राय को अरेस्ट करने गई थी. इस दौरान पुलिस ने उसे दबोच भी लिया, लेकिन कुछ असामजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.
इस हमले में कई पुलिसवालों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने हमला कर हत्या के आरोपी र्व वार्ड सदस्य नन्दू राय को पुलिस गिरफ्त से आजाद करा दिया है. घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.