1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 29 Sep 2024 07:56:12 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी में बार बालाओं के साथ कट्टा लेकर डांस करना एक युवक को महंगा पड़ गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के पास से कट्टा और गोली भी बरामद कर लिया है।
दरअसल, मोतिहारी में बार बाला के साथ पिस्टल लेकर डांस करते लड़कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। वीडियो में मोतिहारी के पिपरा थाने के बेदी बन मधुबन गांव का एक युवक हाथ में देसी कट्टा लिए बार बलाओ के साथ ठुमके लगा रहा था। मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले का संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो को लेकर बड़ी कार्रवाई कर दी है।
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद कट्टा लेकर डांस करने वाले अखिलेश कुमार को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मोतिहारी हथियारों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने पहले ही यह निर्देश जारी कर रखा था कि किसी भी तरह के हथियार का प्रदर्शन करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
रिपोर्ट- सोहराब आलम