Motihari Crime News: गश्ती के दौरान पुलिस ने दो हथियार तस्कर को दबोचा, पूछताछ के बाद भेजा जेला

Motihari Crime News: गश्ती के दौरान पुलिस ने दो हथियार तस्कर को दबोचा, पूछताछ के बाद भेजा जेला

MOTIHARI: गश्ती के दौरान पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर दूसरे अपराधी को कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामला मोतिहारी के मलाही थाना क्षेत्र का है। 


अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मलाही थाना कि पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान हथियार के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस को अपराध से जुड़े मामले की जानकारी मिली। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। एसडीपीओ ने बताया कि थाना क्षेत्र के मठिया गिरी टोला मंदिर के समीप जैसे पुलिस कि गश्ती गाड़ी पहुंची वैसे ही एक युवक भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। 


जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 9 एमएम का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार में अपना नाम अंकित कुमार उर्फ रितिक बताया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मलाही थाना क्षेत्र के खजुरिया से नीतीश रंजन उर्फ शिबू को गिरफ्तार किया। उसके पास से भी एक देसी कट्टा एवं 335 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके साथ ही नीतीश के मोबाइल से में हथियार खरीद बिक्री करने का साक्ष्य मिला। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


नीतीश हथियार का खरीद बिक्री करता था। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नीतीश हथियार की खरीद बिक्री करता था। इसका साक्ष्य भी मिला है, गिरफ्तार दोनों अपराधी से पूछताछ के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे के अनुसंधान में जुटी है। छापेमारी टीम मे अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकांत सामर्थ,मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार,पुअनी शिवासरे सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।