हाफ अटेंडेंस के साथ सोमवार से खुलेंगे स्कूल, ज्यादातर बड़े प्राइवेट स्कूल केवल एग्जाम लेंगे

हाफ अटेंडेंस के साथ सोमवार से खुलेंगे स्कूल, ज्यादातर बड़े प्राइवेट स्कूल केवल एग्जाम लेंगे

PATNA : कोरोना का हाल में पहली बार पटना के स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे. हाफ अटेंडेंस के साथ पटना के स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक के बच्चे क्लास के लिए आएंगे. हालांकि मिशनरी स्कूलों में अभी पढ़ाई की शुरुआत नहीं होगी. पटना के ज्यादातर बड़े प्राइवेट स्कूलों ने केवल एग्जाम के लिए छात्रों को बुलाने का फैसला किया है.

4 जनवरी से सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक पहली बार स्कूल खुलने जा रहे हैं. स्कूलों में 50 फ़ीसदी स्टूडेंट को ही बुलाने की मंजूरी दी गई है. पटना के बड़े स्कूलों ने अपने अपने मुताबिक के क्लास और एग्जाम को लेकर व्यवस्था की है. सेंट माइकल स्कूल में हफ्ते भर तक क्लास चलाने का फैसला लिया गया है और इसके बाद प्री बोर्ड की परीक्षा ली जाएगी. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक रोल नंबर के हिसाब से आधे आधे बच्चों को 1 दिन में बुलाया जाएगा, बाकी बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी. नॉट्राडेम एकेडमी ने फिलहाल ऑनलाइन क्लास ही चलाने का फैसला किया है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को बुलाया गया है. बाकी सभी ऑनलाइन क्लासेस में ही शामिल होंगे. डॉन बॉस्को स्कूल में नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को स्कूल में बुलाया है. इन बच्चों की प्री बोर्ड परीक्षाएं 4 जनवरी से आयोजित की गई हैं. सुबह 9:30 से 3:00 के बीच स्कूल की टाइमिंग रखी गई है.

स्कूल खोलने के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक  ईमेल के तहत बच्चों को स्कूल बनाने का फैसला किया गया है. फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल बसों के परिचालन की भी बात कही गई है. बच्चों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है साथ ही साथ क्लास रूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है.