यहां बैन हो गया छाती पीटना और खून बहाना, मोहर्रम के बीच मुस्लिम देश का बड़ा फैसला

यहां बैन हो गया छाती पीटना और खून बहाना, मोहर्रम के बीच मुस्लिम देश का बड़ा फैसला

DESK: मुस्लिम समुदाय के लोग आज मोहर्रम मना रहे हैं हालांकि इसी बीच एक मुस्लिम देश ने मोहर्रम में छाती पीटने और खून बहाने को बैन कर दिया है। शरिया कानून के तहत चलने वाले देश अफगानिस्तान में तालिबानी शासन ने इसे गलत करार देते हुए पूरी तरह से बैन कर दिया है।


इसके साथ ही साथ इसको लेकर तालिबान ने कड़े कानून बनाए हैं, जिसमें कहा गया है कि शोक मनाने वाले समूहों को अब खुद को मारना मना है। मोहर्रम में छाती पीटना और खून बहाना पूरी तरह से वर्जित है। आदेश नहीं मानने को बुरे अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। कानून बनाने से पहले शिया धर्म के गुरुओ से सहमति ली गई है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में कानून बनाने से पहले तालिबानी शासन ने बैठक बुलाई। जिसमें शिया धर्म गुरुओं से सहमति पत्र लिए गए और उनसे हस्ताक्षर कराए गए हैं। तालिबान ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि इस कानून के तहत किसी भी को मोहर्रम को मजाक बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और जो शर्तों को नहीं मानेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।