मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिया इस्तीफा

मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिया इस्तीफा

DELHI :  इस वक्त एक बड़ी खबर दिल्ली से सामने आ रही है. नरेंद्र मोदी की सरकार को करारा झटका लगा है. कृषि से संबंधित बिल पर एनडीए में फूट पड़ गई है. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में सरकार से इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल मोदी सरकार में अकाली दल की एकमात्र मंत्री थीं, जिन्होंने इस पद को त्याग दिया.


राष्‍ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन में बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के कोटे से मंत्री हरसिमरत कौर बादल इस मुद्दे पर इस्‍तीफा दे दिया है. शिरोमणि अकाली दल के कोटे से मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के साथ ही इन विधेयकों को लेकर एनडीए में बिखराव साफ नजर आने लगा है. इन विधेयकों को लेकर हरियाणा और पंजाब में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं.

हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. हरसिमरत कौर ने कहा, ''मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने पर गर्व है.''


आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने इस पर चर्चा में कहा था कि इस कानून को लेकर पंजाब के किसानों, आढ़तियों और व्यापारियों के बीच बहुत शंकाएं हैं. सरकार को इस विधेयक और अध्यादेश को वापस लेना चाहिए. अगर सरकार किसानों पर लाए जा रहे बिल नहीं रोकती है तो केंद्रीय मंत्री इस्तीफा दे देंगी.