Bihar News: एक ऐसा जिला जहां पेड़-पौधों पर रखे गए हैं 20 से अधिक गाँव के नाम, लिस्ट देख आप भी कहेंगे "वाह, ये हुई न बात" NEET UG 2025: NEET Exam में गलती पड़ सकती है भारी, जानिए क्या न करें Best Course: 12वीं के बाद करें ये बेस्ट कोर्स, मोटी सैलरी के साथ-साथ मिलेगा विदेश घूमने का भी मौका Expressway In Bihar: बिहार का यह 'हाईवे' 3700 cr से बन रहा, पटना समेत इन इलाकों का होगा विकास...चमक जायेगी किस्मत Khelo India Youth Games 2025:बिहार में खेल इतिहास का सुनहरा पल...8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम! Bihar Mausam Update: बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान-मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट... Pooja Murder Case: मुश्ताक से अजीत बन पूजा को फांसा, जान की भीख मांगती रही मगर नहीं माना हैवान, रूह कंपा देगा यह हत्याकांड Bihar weather alert: बिहार में मौसम का कहर...12 जिलों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने किया चेतावनी जारी RCBvsCSK: "जीता हुआ मैच हार जाना कोई इनसे सीखे", रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को धोया, फिर विलेन बने MS Dhoni INDvsPAK: युद्ध हुआ तो भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ये है सबसे बड़ी वजह..
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Jul 2024 06:26:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: देश में नयी सरकार बनने के बाद पहली बार बुलाया गया संसद का सत्र आज समाप्त हो गया. मंगलवार को लोकसभा का सत्र समाप्त हुआ था, बुधवार यानि आज राज्यसभा के सत्र का भी समापन हुआ. लेकिन इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडीयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से कुछ ज्यादा ही नजदीकी दिखायी. ललन सिंह को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेवारी भी सौंपी है.
ललन बाबू, मेरे पास बैठिये
दिलचस्प नजारा आज राज्यसभा के सत्र की समाप्ति के बाद देखने को मिला. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री का जवाब हुआ और फिर सत्र से समाप्ति की घोषणा कर दी गयी. सत्र की समाप्ति के बाद एनडीए के घटक दलों के मंत्री राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से औपचारिक तौर पर मिलने पहुंचे. प्रधानमंत्री भी इस दल में शामिल थे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजूजू समेत बीजेपी के कई मंत्रियों के साथ साथ जेडीएस के एच.डी. कुमारस्वामी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने उनके चेंबर में गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उपराष्ट्रपति के चेंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री ललन सिंह से खास नजदीकी दिखायी. जब वहां बैठने की बात हुई तो पीएम मोदी ने ललन सिंह को खुद अपने पास सोफे पर बिठाया. एक प्रत्यक्षदर्शी मंत्री ने बताया कि ललन सिंह तो दूसरी तरफ बैठने जा रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि ललन जी, मेरे पास बैठो. जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू दूसरी तरफ जाकर बैठे.
ललन सिंह को मिली अहम जिम्मेवारी
प्रधानमंत्री की ललन सिंह पर मेहरबानी फिर से झलकी जब केंद्र सरकार ने कैबिनेट कमेटियों का गठन किया. दरअसल कैबिनेट कमेटी मंत्रियों का समूह होता है जो अलग अलग मामलों पर अहम फैसले लेता है. केंद्र सरकार ने दो अहम कमेटी में जेडीयू कोटे से मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जगह दी है. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी में जगह दी गयी है. इस कमेटी में प्रधानमंत्री के अलावा 10 मंत्री शामिल हैं, जिनमें ललन सिंह भी हैं. बता दें कि यही कैबिनेट कमेटी देश के आर्थिक मामलों से संबंधित सारे अहम फैसले लेती है.
ललन सिंह को एक और कैबिनेट कमेटी में जगह दी गयी है. उन्हें संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी का भी सदस्य बनाया गया है. इसमें 10 मंत्री शामिल हैं जो ये तय करते हैं कि संसद में सरकार कैसे अपना काम करेगी. कौन कौन से बिल कब लाये जायेंगे. ललन सिंह को इस अहम कमेटी में जगह मिली है.
चिराग, मांझी और गिरिराज को भी जगह
वैसे केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये 8 संसदीय कमेटियों में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और गिरिराज सिंह को भी जगह दी गयी है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान औऱ गिरिराज सिंह को निवेश और विकास के लिए बनायी गयी कैबिनेट कमेटी फॉर इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ में जगह दी गयी है. वहीं, कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की कमेटी में जीतन राम मांझी को सदस्य बनाया गया है. इसमें प्रधानमंत्री समेत 14 मंत्री सदस्य हैं.