मोबाइल टॉर्च की रोशनी में होता है कांवरियों का इलाज, अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र के जनरेटर में तेल की व्यवस्था नहीं

 मोबाइल टॉर्च की रोशनी में होता है कांवरियों का इलाज, अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र के जनरेटर में तेल की व्यवस्था नहीं

MUNGER: मुंगेर कांवरिया पथ पर कांवरियों के लिए किए गये व्यवस्थाओं के बीच कुव्यवस्था देखने को मिल रही है। बिजली कटने के बाद यहां कांवरियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र पर जनरेटर की सुविधा नहीं रहने के कारण कांवरियों का इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में की जाती है।


मुंगेर कांवरिया पथ पर बेहतर सुविधा दिए जाने का दावा जिला प्रशासन द्वारा की जाती है लेकिन गोगाचक तारापुर के अस्थायी स्वास्थ उपकेंद्र की हालत उन तमाम दावों की पोल खोलने का काम कर रहा है। जहां मोबाइल टार्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया गया। दरअसल बीती रात बिजली चली गई और  जनरेटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण कांवरियों का इलाज करने में दिक्कत आने लगी। 


अस्थायी स्वास्थ्य उपकेंद्र में आए कांवरियों का इलाज टार्च की रोशनी में किया गया। जनरेटर ऑपरेटर ने बताया कि तेल नहीं रहने के कारण जनरेटर को चालू नहीं किया जा सका। जिसके कारण अंधेरे में टॉर्च जलाकर कांबरियों का इलाज किया गया। प्रशासन की लापरवाही के कारण यहां जनरेटर में तेल तक की व्यवस्था सही ढंग से नहीं हो पाती है। चारों ओर अंधेरा रहने के कारण कांवरियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।