मोबाइल टावर और रेल की चोरी के बाद अब पटरी चुराकर भाग रहा था लोहा तस्कर गैंग, ग्रुप D कर्मचारी की पड़ी नजर तो हो गया ये सब

मोबाइल टावर और रेल की चोरी के बाद अब पटरी चुराकर भाग रहा था लोहा तस्कर गैंग, ग्रुप D कर्मचारी की पड़ी नजर तो हो गया ये सब

BHAGALPUR : बिहार हमेशा से अपने अजीबो - गरीब मामलों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां कभी पुल की चोरी की खबरें आती है तो कभी मोबाइल टावर की चोरी की घटनाएं निकल कर सामने आती है। अब एक ताजा मामला बांका से निकल कर सामने आ रहा है। जहां चोरों ने रेल पटरी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 


दरअसल, भागलपुर-दुमका रेलखंड पर दिनदहाड़े रेल की पटरी चोरी करने में आधा दर्जन चोर जुटे हुए थे। ये लोग बड़े ही आसनी से एक - एक कर पटरी की चोरी कर रहे थे और हाइड्रा वाहन से उसे अपने गोदाम पर पहुंचा रहे थे। तभी जब पटरी के मेंटिनेंस कार्यों को लेकर जब रेलवे के कर्मी उस ओर से गुजर रहे थे तो उनकी नजर अचानक इस ओर पड़ी। रेल कर्मी ने देखा कि चोरों का समूह बेफिक्र होकर पटरी चोरी करने में लगा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी आरपीएफ को दी गयी। उसके बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने पटरी चोरी करते हुए चोरों को रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया। 



जानकारी के अनुसार, लोहा तस्करों ने रेलवे की पुरानी पटरी को निशाना बनाया है। ये लोग बाराहाट-मंदार हिल रेलवे स्टेशन के बीच रेल की पटरियों कर  चोरी कर फरार होने का काम कर रहे थे। लगभग 26 से अधिक पटरियों को अपनी गाड़ी में इन्होंने लाद लिया था। लेकिन, इस बार वो चोरी कर निकलने की तैयारी में थे अचानक इसपर एक कर्मी की नजर पड़ी और आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ की टीम फौरन मौके पर पहुंची और सबको रंगे हाथों पकड़ लिया। 


बताया जा रहा है कि, रेल पटरियों को चुराने वाला ये अंतरराज्जीय गिरोह है। जिसमें से  6 शातिर पकड़े गए हैं। रेलवे के पीडब्ल्यूआइ विपिन कुमार ने बताया कि वह सीएसएम मशीन लेकर रेलवे ट्रैक के जरिये बाराहाट की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान पीडब्ल्यूआइ ने देखा कि मंदारहिल बाराहाट सेक्शन के बीच टेलर और हाइड्रा पहले से खड़ी है, जिसे देखकर आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को सूचना दी गयी। हाइड्रा पर 26 पीस लोहे की पटरी लोड कर दी गयी थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना देने के साथ-साथ रेलकर्मी के कीमैन को भी सूचना दी गयी। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ एसआइ, एएसआइ व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।